धनबाद। कोयला कारोबारी सह स्वास्थ्य विभाग के पूर्व संविदा कर्मी प्रमोद सिंह के आवास पर एक बार फिर से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम छापेमारी करने पहुंची है। जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह इडी की टीम सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर फेज 03 स्थित प्रमोद सिंह के आवास पर पहुंच छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इडी की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रमोद सिंह ने पूर्व में स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी रहते करोड़ो का घोटाला किया था। इस बाबत बीते 04 जुलाई को ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन घोटाला मामले में इडी की टीम ने धनबाद स्थित प्रमोद सिंह समेत पांच लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने प्रमोद सिंह के तीन वाहन समेत कई कागजातों को जब्त कर अपने साथ रांची ले गई थी।