रांची। निर्वाचन सदन, रांची में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सोमवार को स्टेटिस्टिकल बुक आॅफ लोकसभा इलेक्शन 2024 को लॉन्च किया। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बुक के जरिए हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित कई महत्वपूर्ण आंकड़े देखे जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यूथ वोटर्स को आकर्षित करने के लिए झारखंड इलेक्शन क्विज 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए वेबसाइट www.jharkhand.indiaelectionsquiz.com पर 16 अगस्त से 26 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। जिलों में इलेक्शन डिपार्टमेंट से जुड़े कर्मियों, पदाधिकारियों को छोड़ कर कोई भी वैध वोटर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। हर जिले के टॉपर (कुल 24) के बीच ऑनलाइन क्विज परीक्षा 29 सितंबर को होगी। आॅफलाइन टेस्ट 5 अक्टूबर को होगा। टॉप तीन कैंडिडेट को क्रमश: 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार रुपये दिये जायेंगे। हर जिले के टॉपर को दस हजार रुपये दिये जायेंगे। मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे और इंडियन स्टेटिस्टिकल के प्रतिनिधि आरके ठकराल भी मौजूद थे। इस दौरान सीइओ और अन्य अधिकारियों ने इलेक्शन क्विज और सैल्यूट टू बीएलओ से संबंधित पोस्टर भी जारी किये।

बीएलओ का सम्मान
सीइओ ने जानकारी देते कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से तीन-तीन बीएलओ को सम्मानित किये जाने की तैयारी है। पिछले लोकसभा चुनाव और उसके पूर्व के चुनाव में उनकी मेहनत को देखते हुए उनके मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया गया है। चयनित बीएलओ को राज्यपाल के हाथों सम्मानित कराये जाने का विचार है। सीइओ ने बीएलओ को उनके कार्यों के लिए सैल्यूट करते फोटो, घर घर जाने और फॉर्म भरे जाने के प्रयासों का रील बना कर उसे शेयर किये जाने की भी अपील की। उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव की तिथि और तैयारी के सवाल पर कहा कि चुनाव आयोग तैयार है। डेट तय करने का काम भारत निर्वाचन आयोग का है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version