आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य में आज से घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलने लगेगा। पिछले महीने के बिल में जिन बिजली उपभोक्ताओं की खपत 200 यूनिट तक होगी, उन्हें कोई राशि नहीं चुकानी होगी।
योजना का लाभ राज्यभर में 41.44 लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा। मुफ्त बिजली योजना के तहत 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी आदि भी नहीं लगेंगे। ऐसे में 200 यूनिट के भीतर बिजली के खर्च पर राशि शून्य हो जायेगा। राज्य में फिलहाल 4144634 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली का प्रतिमाह इस्तेमाल करते हैं। जो इस लाभ के दायरे में होंगे। राज्य सरकार निशुल्क बिजली पर हर माह 344.36 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार यह राशि सब्सिडी के रूप में बिजली वितरण निगम को उपलब्ध करायेगी।
जिन उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक विभिन्न श्रेणी में सब्सिडी का लाभ मिल रहा था, वह पूर्ववत मिलता रहेगा। 201 से 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 2.05 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी दी जायेगी। 401 यूनिट प्रति माह से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने पर 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।