रांची। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान सरकार में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका कोई भी सुरक्षित नहीं है। राज्य की चरमरायी विधि-व्यवस्था पर चिंता जतायी। बताया कि दो दिन में ही एक दारोगा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। अधिवक्ता गोपी कृष्णा की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी। वहीं एक जनप्रतिनिधि वेद प्रकाश की मृत्यु हो गयी, जिन्हें कुछ दिन पहले अपराधियों ने गोली मार दी थी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में अभी तक इस सरकार के कार्यकाल में सात हजार से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया। सरकार आदिवासी छात्रों पर लाठियां चलवाने से भी परहेज नहीं कर रही है, क्योंकि उन्हें राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए जगह तैयार करनी है। वहीं हर दिन पांच हत्याएं हो रही है, लेकिन लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा में मुख्यमंत्री ने अंतिम भाषण में विधि-व्यवस्था पर एक शब्द तक नहीं कहा।
विपक्ष ने जवाब मांगा, तो कर दिया गया सस्पेंड
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पांच वर्ष में बालू, खनिज, पहाड़, जमीन आदि को लूटने का काम सरकार ने किया। जब विपक्ष ने सदन में जवाब मांगा, तो विपक्ष के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया। सदन के अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं और एक विधायक के प्रस्ताव को मानते हुए भाजपा के 18 विधायकों को निलंबित कर देते हैं, जो असंवैधानिक है। इसलिए भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। मौके पर योगेंद्र प्रताप सिंह, तारिक इमरान उपस्थित रहे।