फारबिसगंज/ अररिया। अररिया में जमाबंदी पृष्ट के साथ छेड़छाड़ और कूट रचना कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमाबंदी सृजित करने के गंभीर आरोप पर तत्कालीन सहवाजपुर हल्का के राजस्व कर्मचारी भगवान चरण सहित तत्कालीन सीआई-पवन पंडित, तत्कालीन सीओ-राखी कुमारी सहित फर्जी दस्तावेज बनाकर असली के रूप में उपयोग में लाने वाले सुरेश दास, कंचन देवी, बिजली देवी के खिलाफ बथनाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वही, पीड़िता नजारा खातून के आवेदन पर बथनाहा थानाध्यक्ष ने जांच कर अनुसंधान करना शुरू कर दिया है।

दरअसल, बथनाहा क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन चौक निवासी- नजारा खातून ने सुरेश दास, कंचन देवी, बिजली देवी और राजस्व कर्मचारी – भगवान चरण और तत्कालीन फारबिसगंज सीआई- पवन पंडित सीओ- राखी कुमारी पर मौजा-भद्रेश्वर जमाबंदी संख्या 448 के पृष्ट के साथ छेड़छाड़ और कूट रचना कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर पर जमाबंदी सृजित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

मामले के संदर्भ में बथनाहा थाना अध्यक्ष धनोज गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर जाँच किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version