रांची। नेपाल हाउस स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय के कमरा नंबर 211 में आग लगने से कई दस्तावेज जल कर खाक हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक ज्वाइंट सचिव अनिल प्रसाद के दफ्तर में आग लगी है। तीन दिन की छुट्टी के बाद दफ्तर खुला था। सुबह जब कर्मी पहुंचे तो देखा कि आग के कारण कमरे का सारा सामान जला हुआ है। एसी, कुर्सी, टेबल समेत कई सामान जल गये हैं। आग लगने से सरकारी फाइलों का भी नुकसान हुआ है। आग के कारण दीवार काली हो गयी है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। कोई जरूरी दस्तावेज नहीं जला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version