रांची। झामुमो के रंका प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा है कि रंका को अनुमंडल बनाने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ झामुमो को जाता है। तत्कालीन मधु कोड़ा सरकार में सुधीर महतो की अनुशंसा पर मधु कोड़ा कैबिनेट की अंतिम बैठक में रंका और जगन्नाथपुर को अनुमंडल बनाने पर मुहर लगी थी। नेताओं ने पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह को याददाश्त ठीक करने की सलाह दी है।

उन्होंने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि 4 अक्टूबर, 2008 को तब के मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के द्वारा रंका अनुमंडल और डंडा प्रखंड का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया है। उस समय सरकार के सहयोगी दल रहे राजद विधायक के तौर पर समारोह में उपस्थित रहने से कोई अनुमंडल और प्रखंड बनाने का श्रेय लेना चाहे, तो यह काफी हास्यास्पद है। कहा कि इस तरह के बयानों से अनुभवी नेताओं को बचना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version