रांची। झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने रविवार को JMM छोड़ने के संकेत दे दिए। आगे वो क्या करेंगे, ये अभी साफ नहीं है। रविवार की शाम उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘JMM में मेरा अपमान हुआ है। सीएम रहते मैं बेहतर काम कर रहा था। मुझे हटाया गया। मुख्यमंत्री रहने के बावजूद मुझे बीच कार्यक्रम से बुला लिया गया। विधायक दल की बैठक में मुझसे इस्तीफा मांग लिया गया।
चंपाई ने अपने लेटर में यह भी लिखा ‘आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इसमें मेरे पास तीन विकल्प हैं। पहला, राजनीति से संन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना।’ हालांकि, उनका अगला कदम क्या होगा या किस पार्टी में शामिल होंगे। यह क्लियर नहीं किया है।
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने रविवार देर शाम एक्स पर लिखा ‘चंपाई दा आप टाइगर थे, टाइगर हैं और टाइगर ही रहेंगे…NDA परिवार में आपका स्वागत है…’।
रविवार को बायो से JMM लीडर और मंत्री हटा
इससे पहले शनिवार को चंपाई ने सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोड़ा गांव स्थित घर से JMM का झंडा हटाया। फिर दोपहर तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के बायो से JMM लीडर और मंत्री हटा लिया।
दोपहर 1 बजे चंपाई सोरेन विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं। यहां मेरे बच्चे रहते हैं। मैं उनसे मिलने आता रहता हूं। मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं।
हेमंत बोले- ये लगातार विधायकों को तोड़ रहे
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “ये लोग (भाजपा) गुजरात, असम, महाराष्ट्र से लोगों को लाते हैं और यहां के आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों में जहर फैलाते हैं…समाज की बात तो छोड़िए, ये लोग (भाजपा) परिवार तोड़ने का काम करते हैं, पार्टियां तोड़ने का काम करते हैं। ये लगातार विधायकों को तोड़ रहे हैं। पैसा ऐसी चीज है कि नेताओं को इधर से उधर जाने में देर नहीं लगती…”
JMM विधायक दशरथ गागराई ने किया खंडन
आधी रोटी खा लेंगे, मगर गुरु जी के साथ रहेंगे…
चंपाई सोरेन के साथ खरसावां से JMM विधायक दशरथ गागराई ने भाजपा में शामिल होने की चर्चा है। हालांकि, दशरथ गागराई ने रविवार की दोपहर भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने एक शपथ पत्र जारी किया, जिसमें लिखा ‘राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जी के साथ मेरे भाजपा में शामिल होने की खबर का खंडन करता हूं।
मेरे बारे में मीडिया में भ्रामक खबर चलाई जा रही है कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन जी के साथ दिल्ली जा रहा हूं। मैं इन खबरों का खंडन करता हूं। हम आधी रोटी खा लेंगे, मगर गुरु जी के मान सम्मान को नीचे नहीं होने देंगे। JMM इस राज्य की माटी की पार्टी है और मुझे गर्व है कि मैं इस पार्टी का सिपाही हूं।’
कोलकाता में हुई भाजपा नेताओं से मुलाकात
सूत्रों के अनुसार चंपई सोरेन शनिवार की शाम रांची से कोलकाता पहुंचे। यहां उन्होंने एक होटल में ठहरे थे, जहां चंपाई की मुलाकत भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी से हुई। फिर रविवार को कोलकाता से ही दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने अपने निजी स्टाफ के साथ फ्लाइट से उड़ान भरी। ऐसी अटकलें हैं कि दिल्ली दौरे के दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।