चतरा। चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ पर गुरुवार रात भारतीय स्टेट बैंक के तपेज शाखा के एटीएम को तोड़कर लगभग चार लाख रुपये की चोरी कर ली गई। एटीएम से चोरी के बाद एटीएम रूम में आग लगा दी। घटना की जानकारी लोगों को शुक्रवार को सुबह में तब हुई जब ग्राहक एटीएम से कैश निकालने के लिए पहुंचे। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बैंक कर्मी आज कैश का मिलान कर रहे हैं। आग के कारण एटीएम जल गया और कमरे में जहां-तहां धुआ और कालिख का निशान जम गया है। जानकारी मिलने के बाद चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन दलबल के साथ यहां पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने तपेज एसबीआई शाखा में लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। हालांकि, इस घटना से संबंध में उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया। पुलिस भी घटना को लेकर विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी यहां लगे एटीएम को उखाड़ कर अज्ञात लोग ले गए थे। दो दिनों के बाद झाड़ियां से एटीएम को बरामद किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version