– मोबाइल फोन की जांच में मिली आपत्तिजनक चैटिंग

मीरजापुर। उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में फर्जी सॉल्व पेपर देकर अभ्यर्थियों को ठगने वाले गिरोह के चार लोगों को देहात कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर शाम देवापुर पचवल स्थित खजुरी नदी पुल के पास से से गिरफ्तार किया।

कोतवाली देहात प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि उनके पास से बरामद मोबाइल फोन में परीक्षा के लिए सॉल्व पेपर उपलब्ध होने और पूर्व की परीक्षा में लेन-देन आदि से संबंधित चैटिंग की जानकारी मिली है। उनके पास से पांच मोबाइल फोन, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, दो डेबिट कार्ड आदि बरामद हुए हैं। पकड़े गए लोगों में कमल कुमार सरोज निवासी परवाराजधर, पवन कुमार यादव निवासी जोगियाबारी, अरुण कुमार सरोज निवासी सिउरा और राधे कुमार बिंद निवासी दुल्हापुर थाना पड़री हैं।

देहात कोतवाल ने बताया कि ये ठग परिक्षार्थी बनकर अन्य अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र दिखाकर जाल में फंसाते और नकली साल्व पेपर बेचने के नाम पर ठगी करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version