रांची। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर एक और नयी ट्रेन की सौगात रांची लोकसभा को मिली है। टाटा से जयनगर तक चलने वाली सप्ताहिक ट्रेन ट्रेन नंबर 18119 जो टाटानगर से शुक्रवार को संध्या 6:50 पर शाम को चलेगी जो दूसरे दिन 11:30 बजे जयनगर पहुंचेगी। टाटा से यह चलने वाली ट्रेन चांडिल, मुरी, कोटसिला, राजाबेरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, होते हुए जयनगर पहुंचेगी। वहीं जयनगर से टाटा ट्रेन नंबर 18120 दिन शनिवार को चलेगी। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इस नयी ट्रेन की सौगात के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है। इस ट्रेन के चलने से चांडिल मुरी के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर एक और तोहफा मिला रांची को केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ का प्रयास आज देखने को मिल रहा है केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ विगत कई वर्षों से इस प्रयास में लगे हुए थे जिसका परिणाम है आज सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय रांची में खुलने की अधिसूचना जारी हो गई है ।केंद्रीय रक्षा मार्ग राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी के प्रति आभार जाते हैं श्री सेठ ने कहा विगत कई वर्षों से यहां के विद्यार्थियों की मांग थी और सीबीएसई स्कूल की भी यही मांग थी कि किसी भी काम के लिए पटना जाना पड़ता था परंतु अब रांची में क्षेत्रीय कार्यालय खुल जाने से यहां के विद्यार्थियों को सुविधा प्राप्त होगी