रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने बुधवार को कहा कि अपने कार्यकाल के अंतिम महीने में राज्य सरकार सत्ता के लिए युवाओं को भत्ता देने की घोषणा कर सकती है। पांच साल से युवाओं की आवश्कताओं और मुद्दों से दूर रही यह सरकार अपने वोट की राजनीति के लिए जाते-जाते युवाओं को भत्ते का एक किस्त देकर अपने जाल में फंसाने का प्रयास कर सकती है। सुदेश ने कहा कि चुनाव नजदीक आता देख सरकार लोकलुभावन वादें कर रही है।
सरकार ने पांच साल पहले युवाओं को हर साल पांच लाख नौकरी और बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। इन्होंने अपने कार्यकाल में युवाओं की सुध नहीं ली। जिस सरकार को युवाओं के भविष्य की चिंता होनी चाहिए थी उस सरकार ने अपने हक अधिकार के लिए सड़कों पर उतरे युवाओं पर लाठियां बरसाई है। सत्ता पाने के लिए सरकार फिर से जनता को छलने का प्रयास कर रही है। बेरोजगारी भत्ता की घोषणा कर युवाओं को राज्य के युवा अपने साथ हुई वादा खिलाफियों को नहीं भूले हैं। युवा जाग चुके हैं और अब इस सरकार के किसी भी छलावे में आने वाले नहीं है। युवाओं ने इस बार इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है।