रांची। राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और अपराध की घटनाओं को लेकर लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची जिला प्रभारी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी हरिनाथ साहू, रांची जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिले। श्री साहू ने डीजीपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए झारखंड में छोटे व्यवसायियों से आये दिन फिरौती, हत्या, लूट और चंदा उगाही सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।

साथ ही राज्य में अपराध के जनक जमीन माफियाओं और अवैध शराब कारोबार से युवावर्ग और महिलाओं पर पड़ने वाले असर पर डीजीपी का ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं डीजीपी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि भय मुक्त वातावरण के साथ सुरक्षा का इंतजाम सहित झारखंड में अपराध मुक्त शासन और अवैध शराब कारोबारी, जमीन माफियाओं पर नकेल कसना प्रशासन की मुख्य प्राथमिकता में होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version