रांची। रांची के मोरहाबादी में अपने हक और अधिकार के लिए प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज पर आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठी और आंसू गैस चलाना अत्यंत निंदनीय है। इस दौरान कई युवा घायल भी हुए हैं। हेमंत सरकार अपने खिलाफ उठनेवाली हर आवाज को दबाने पर आमादा है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या के समान है। युवाओं को रोका जा रहा था
सरकार ने युवाओं को रोकने के लिए रात में ही कंटीले तारों के साथ जगह-जगह पर घेराबंदी कर दी थी और राज्य के अलग-अलग हिस्से से रांची आ रहे युवाओं को रोका जा रहा था। सरकार युवाओं के गुस्से का सामना करने के बजाय छिपने और भागने का काम कर रही है। युवाओं के भीतर यह गुस्सा सरकार द्वारा उनके साथ की गयी वदाखिलाफियों के चलते है।
बड़ी उम्मीद से सत्ता पर बैठाया
युवाओं ने बड़ी उम्मीद और विश्वास के साथ इस सरकार को अपना मत देकर सत्ता में बैठाया था, लेकिन इस सरकार ने उनके भरोसे को तार-तार कर दिया है। सरकार ने पांच लाख नौकरी, नौकरी न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता और अनुबंधकर्मी को स्थायी करने का वादा किया था ।सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम महीने में है लेकिन इनमें से एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया। अपने झूठे वादों से युवाओं और राज्य के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार।
युवा वादों का हिसाब मांग रहे हैं
उन्होंने कहा कि राज्य के युवा उनके किये वादों का हिसाब मांग रहे हैं तो सरकार उन्हें जवाब देने की जगह उन पर लाठियां बरसा रही है। युवाओं पर चली हर एक लाठी का हिसाब सरकार को देना होगा। सरकार चोरी ऊपर से सीना जोरी कर रही है। सरकार ने पहले युवाओं से खुद वादे किये और अब वादे पूरे नहीं कर पायी तो युवाओं पर ही लाठीचार्ज कर रही है। राज्य के युवा हेमंत सरकार की युवा विरोधी नीतियों को समझ चुके हैं। युवा अपने साथ हुई वादाखिलाफी का जवाब सरकार को सत्ता से बेदखल कर के देंगे। अपने हक और अधिकार के लिए झारखंड के युवा सरकार बदलने के लिए तैयार हैं।