रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान समारोह स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. कार्यक्रम में आने वाले लोगों पर पैना नजर रखी जा रही थी. सघन जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया गया. सीएम हेमंत ने सबसे पहले सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के वीर सपूतों के साथ साथ स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले सेनानियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी नौकरी को लेकर घोषनाएं की है. उन्होंने कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अक्तूबर तक 35 हजार पदों पर नियुक्ति हो जाएगी

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version