चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा जिसमें जम्मू-कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा सकता है. निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो जाएगी. निर्वाचन आयोग ने दोपहर करीब 3 बजे मीडिया को आमंत्रित किया है, लेकिन यह नहीं बताया कि किन राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा कर चुकी है चुनाव आयोग की टीम

हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 3 नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. निर्वाचन आयोग का जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने का प्लान है. यह समय सीमा सुप्रीम कोर्ट ने तय की है. आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था लेकिन उसने महाराष्ट्र का दौरा अभी तक नहीं किया है

आखिरी बार जम्मू-कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव आयोग ने करवाया था. तब 5 चरणों में मतदान की प्रक्रिया हुई थी. परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हो चुकीं हैं. खबरों की मानें तो इस बार भी पांच चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर चुनौतियां बहुत ज्यादा है. इन चुनौतियों में प्रत्याशियों की सुरक्षा अहम है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version