-डीजीपी-एसएसपी ने बताया आरोपी किये गये गिरफ्तार
रांची। सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की दिन दहाड़े हुई हत्या पर झारखंड हाइकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। सोमवार को हाइकोर्ट के निर्देश पर राज्य के डीजीपी, रांची एसएसपी और एसआइटी के नेतृत्वकर्ता कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय अदालत के समक्ष उपस्थित हुए।

सभी अधिकारियों ने इस मामले में अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी कोर्ट को दी। अधिकारियों ने अदालत को बताया कि एसआइटी गठन कर इस केस की जांच की जा रही है और अधिवक्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली गयी है। वहीं अधिवक्ता के परिवार को सुरक्षा भी दी जायेगी। इसके साथ ही विक्टिम कंपनसेशन योजना के तहत अधिवक्ता के परिवार को आर्थिक सहायता भी पहुंचायी जायेगी। जानकारी से संतुष्ट होकर अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए तीन सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version