रांची। राजधानी से आतंकी कनेक्शन होने के संदेह में छह लोगों को पकड़ा गया है। इसे देखते हुए पुलिस चौकन्नी हो गयी है। राजधानी में रहने वाले हर एक व्यक्ति के सत्यापन की तैयारी की जा रही है, जिसका डिटेल थाने में रहेगा। मोहल्ले के हिसाब से लिस्ट तैयार होगी और पुलिस को इसकी जानकारी होगी कि कौन व्यक्ति कहां रहता है, क्या करता है। सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है कि बीट पेट्रोलिंग के लिए अलग से जवानों को लगाया जाये। जवानों का यह काम होगा कि उन्हें अपने थाना क्षेत्र में अलग-अलग मोहल्ले की जिम्मेदारी दी जायेगी। जवान मोहल्ले में जाकर हर घर में रहनेवाले लोगों का डिटेल लेंगे और लिस्ट तैयार कर उसे थाने में रखेंगे।

इसकी पूरी मॉनिटरिंग डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे। इसके अलावा सभी मकान मालिकों को आदेश दिया गया है कि किरायेदार के रूप में वे जिसे भी रख रहे हैं, उनका सत्यापन करा लें। इसके बाद उन्हें घर दें। बिना सत्यापन अगर कोई मकान मालिक अपना घर देता है, तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा है कि बीट पेट्रोलिंग में तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि हर व्यक्ति का सत्यापन किया जायेगा। हर सप्ताह इसका रिव्यू किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version