ढाका। ढाका-चटगांव राजमार्ग के नारायणगंज खंड पर आज सुबह लगभग 15 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इससे सप्ताहांत में यात्रियों और ड्राइवरों को अत्यधिक परेशानी हुई। पुलिस के अनुसार जाम अभी खुल नहीं पाया है।

कांचपुर राजमार्ग पुलिस थाना प्रभारी अधिकारी (ओसी) रेजाउल हक ने कहा कि कई टीमें नारायणगंज खंड पर जाम खुलवाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर एक वाहन के खराब होने के बाद यह नौबत आई। हालांकि खराब वाहन को वहां से हटा दिया गया है लेकिन जाम अभी भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ढाका-चटगांव जाने वाली लेन पर राहत सामग्री लेकर जा रहे ट्रकों और विभिन्न वाहनों के अव्यवस्थित चलने से स्थिति खराब हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version