रांची। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 71 सार्जेंट की औपबंधिक वरीयता सूची जारी की। इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी रेंज के डीआइजी के अलावा एसीबी स्पेशल ब्रांच, रेल और झारखंड जगुआर के डीआइजी को पत्र लिखा है। पुलिस मुख्यालय ने कहा कि अपने क्षेत्र के जिला और इकाई में पदस्थापित सार्जेंट के बीच यह वरीयता सूची को प्रसारित करें, यदि वरीयता सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो इसे 15 दिनों के अंदर समर्पित करें।

इसके अलावा पुलिस मुख्यालय ने वरीयता सूची में अंकित सूचना का मिलान संबंधित कर्मी की सेवा पुस्तिका और अन्य अभिलेख से करने को कहा है। यदि किसी प्रकार की गलती है तो इसकी सूचना उपलब्ध कराने को कहा है। यदि किसी सार्जेंट का वरीयता सूची में नाम छूट गया है, या प्रकाशित वरीयता सूची के अनुसार पदस्थापित नहीं हो, तो ऐसे पदाधिकारी के संबंध में सूचना अलग से उपलब्ध कराने की बात कही है, ताकि उनका नाम वरीयता सूची में शामिल किया जा सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version