-दशरथ गगराई ने किया भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन, कहा- मतदाताओं को धोखा नहीं दे सकता
घाटशिला: खरसावां से झामुमो विधायक दशरथ गगराई ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ अपने भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
मैं अपने क्षेत्र में हूं और शिलान्यास तथा उद्घाटन कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि आधी रोटी खा लेंगे, पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मान-सम्मान को कम नहीं होने देंगे।
झामुमो इस राज्य की माटी की पार्टी है और मुझे गर्व है कि मैं झामुमो का सिपाही हूं। मुझ पर खरसावां के मतदाताओं का कर्ज है और भाजपा में शामिल होकर मतदाताओं को धोखा नहीं दे सकता। बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि चंपाई सोरेन को पार्टी ने बहुत कुछ दिया। उन्हें मुख्यमंत्री तक बनाया, उसके बाद मंत्री भी बनाया। इससे ज्यादा पार्टी किसी को क्या दे सकती है। उन्होंने हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि वह अच्छी सरकार चला रहे हैं। जनता उनके काम से खुश है। वह झारखंडियों के मान-सम्मान की रक्षा कर रहे हैं।