रांची। झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा हुए 10 महीने पूरे होने के बाद दो-दो बार जेएसएससी द्वारा कैलेंडर जारी करके बताया गया कि 2024 के अगस्त के द्वितीय सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जायेगा। अगस्त का दूसरा सप्ताह भी पूरा हो गया, लेकिन रिजल्ट का कोई अता-पता नहीं है। इसे लेकर अभ्यर्थी जेएसएससी के सचिव से मिले। सचिव ने छात्रों को बताया कि अगस्त माह के अंत तक रिवाइज्ड आंसर कुंजी जारी की जायेगी। उसके बाद ही रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। इससे अभ्यर्थियों के मन में सरकार एवं जेएसएससी के प्रति घोर असंतोष है। वे निराश भी हैं।

अब अभियर्थियों को यह चिंता सता रही है कि अगस्त माह के अंत तक झारखंड विधानसभा चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना है, आदर आचार संहिता लागू होने के बाद रिजल्ट जारी नही हो सकती है अभियर्थियों का यह भी कहना है कि इस तरह से सरकार अथवा जेएसएससी द्वारा बार-बार कैलेण्डर जारी कर अपने ही बातों से फेल हो जाना उनकी नाकामियों को दशार्ती है, क्योंकि हमलोग कौन सी बात पर और कैसे भरोशा करें।

ज्ञात हो कि हमलोग रिजल्ट जारी हेतु राजभवन के सामने जाकिर हुसैन पार्क के पास विगत 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं उसके बाद ही फाइनल आंसर की जारी किया गया परंतु अब तक रिजल्ट जारी नही हो पायी है। अभियर्थियों का यह मानना है कि अब आंदोलन को और भी उग्र तरीके से करना पड़ेगा क्योंकि यह अंधरी एवं बहरी आयोग अथवा सरकार को छात्रों की पीड़ा न सुनाई देता है और न ही दिखाई देता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version