रांची। जुडको अधिकारियों-कर्मियों के लगातार चौथे दिन की हड़ताल से जुडको से संचालित लगभग सारी योजनाओं का काम प्रभावित हो गया है। शहरी विकास की योजनाओं पर असर पड़ रहा है। इसके साथ ही नगर विकास मंत्री हफीजुल अंसारी, नगर विकास सचिव के काम में तेजी लाने के निर्देशों का भी अनुपालन होना मुश्किल हो गया है। इधर, चौथे दिन जुडको के सभी हड़ताली संविदा कर्मी सुबह शनिवार को ऑफिस पहुंच गये, लेकिन अपने कार्यस्थल पर न बैठ कर सीधे कांफ्रेंस हॉल चले गये और काम ठप रखा।
हालांकि सरकार की ओर से न तो जुडको प्रबंधन की ओर से किसी ने भी वार्ता की गयी। बता दें कि जुडको के कर्मी वेतन-मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर काम ठप किये हैं। उनका कहना है कि नियुक्ति के बाद से ही वेतन वृद्धि नहीं हुई है, जिस वजह से निराशा का माहौल है।

इन योजनाओं का काम प्रभावित
हजारीबाग और देवघर सेप्टेज का काम 31 अगस्त तक पूरा करा के इसका उद्घाटन सिंतबर तक कराने की योजना है। गुमला-सिमडेगा नगर परिषद में फिस्कल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का काम 31 अगस्त तक पूरा कराने का लक्ष्य है। निर्माण ठोस अपशिष्ट प्लांट के काम मे तेजी लाने का निर्देश है। शहरी आजीविका मिशन के कार्यों को 30 सितंबर तक कराने का निर्देश दिया गया है। एरिया लेबल फेडरेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को 30 सितंबर तक पूरा करने को कहा गया है। पीएम आवास योजना शहर के छत स्तर तक बने घरों को 31 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसी तरह कांटाटोली फ्लाइ ओवर, रवींद्र भवन और ट्रांसपोर्ट नगर योजना का काम भी प्रभावित हो गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version