रांची। जुडको अधिकारियों-कर्मियों की लगातार छठे दिन की हड़ताल से जुडको से संचालित लगभग सभी योजनाओं का काम प्रभावित हो गया है। शहरी विकास की योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हालांकि सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद राज्य के नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन के साथ उनके आवास में जुडको के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। मंत्री आवास में हुई वार्ता में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। विभागीय मंत्री ने वेतन बढ़ोतरी के मसले पर पदाधिकारी से बात करने की जरूर बात कही। जुडको के पदाधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं पाने के बाद वापस फिर कचहरी स्थित कार्यालय लौट गये और कॉन्फ्रेंस हॉल में एक साथ फिर से हड़ताल पर बने रहने का संकल्प लिया। बता दें कि जुडको के कर्मी वेतन-मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर काम ठप किये हुए हैं। उनका कहना है कि नियुक्ति के बाद से ही उनके वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिस वजह से हताशा का माहौल है। जबकि, जुडको के माध्यम से शहरी विकास के अधिकांश काम हो रहे हैं।

इन योजनाओं का काम फंसा
हजारीबाग और देवघर सेप्टेज का काम 31 अगस्त तक पूरा करा कर इसका उद्घाटन सितंबर तक कराने की योजना है। गुमला एवं सिमडेगा नगर परिषद में फिस्कल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का काम 31 अगस्त तक पूरा कराने का लक्ष्य है। निर्माण ठोस अपशिष्ट प्लांट के काम मे तेजी लाने का निर्देश है। शहरी आजीविका मिशन के कार्यों को 30 सितंबर तक कराने का निर्देश दिया गया है। एरिया लेवल फेडरेशन के शतप्रतिशत लक्ष्य को 30 सितंबर तक पूरा करने को कहा गया है। पीएम आवास योजना शहर के छत स्तर तक बने घरों को 31 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसी तरह कांटाटोली फ्लाईओवर, रविंद्र भवन ओर ट्रांसपोर्ट नगर योजना का काम भी प्रभावित हो गया है। योजनाओं की मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version