रांची। कांके थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड में स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए कांके थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। उनकी जगह केके साहू को कांके थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।