लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में पल्स पोलियो कार्यक्रम (25 अगस्त) को लेकर मंगलवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। बैठक में पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने, पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान आने वाले बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के सर्वेक्षण और डेटा प्रबंधक को इससे संबंधित डेटा संग्रह और एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।
इससे पूर्व उपायुक्त ने प्रखण्डों में पूर्ण टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की और उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही निर्देश दिया कि इस माह टीकाकरण का कार्य सभी प्रखण्डों में सौ प्रतिशत कर लिया जाए। आवश्यकता पड़ने पर शिविर लगाया जाए। प्रखण्ड स्तर पर कर्मियों की कमी रहने पर जिला मुख्यालय से टीम भेज कर कार्य संपन्न कराया जाए। टीकाकरण कार्यक्रम में जन्म के समय दिया जाने वाला टीका, बीसीजी, पेंटा-1, पेंटा-3, मिजल्स व एमआर का पहला डोज, एफआई और मिजल्स एमआर का दूसरा डोज शामिल है।