रांची। राज्य सरकार के पास झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में फर्जीवाड़े की सूचना आ रही है। इस पर खुद सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। कहा है कि सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहे हैं। यह पूरी तरह से फर्जी है।

इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन- बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से संबंधित कॉल आने पर ओटीपी या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें। सीएम के मुताबिक, झारखंड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है। अत: आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें। तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है। कई लोग मैसेज या कॉल (बैंक फेक कॉल) करके फ्रॉड कर रहे हैं। एसएमएस, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है कि सावधान रहें।

झारखंड पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क है। वह किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए फर्जी कॉलर को चिह्नित करे। सीएम ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा है कि अपने आस पास के परिचितों, रिश्तेदारों तक भी यह जानकारी जरूर साझा करें।

क्या है योजना
गौरतलब है कि राज्य सरकार के स्तर से महिलाओं (कार्डधारी) को प्रतिमाह 1000 रुपये दिये जाने की योजना शुरू कर दी गयी है। सीएम हेमंत ने पाकुड़ जिले से 18 अगस्त को इसकी शुरूआत की थी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version