रांची। सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद भी विपक्ष के विधायक सदन के भीतर ही बुधवार की रात जमे रहे। इसके बाद परिसर की बिजली-पानी की सप्लाई बंद कर दी गयी। सीएम हेमंत सोरेन ने भी विधायकों को मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। विपक्ष के विधायकों को देर रात मार्शल ने सदन से बाहर कर दिया। इसके बाद सभी विधायक लॉबी में आकर नारेबाजी करने लगे। विधायकों ने रात लॉबी में ही जमीन पर सोकर बितायी। कई विधायकों ने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना को लाइव किया। विधायकों का कहना है कि उनके विरोध के अधिकार को भी हेमंत सरकार छीन रही है।
लॉबी में मच्छरों के बीच कटी रात
बीजेपी विधायकों को रात में सदन से मार्शल ने खींच कर बाहर कर दिया, तो उन्होंने लॉबी में डेरा जमाया। विपक्ष के लिए लॉबी रात भर खोल कर रखी गयी। विधायक जमीन पर चादर बिछाकर सोते नजर आये। मच्छरों के बीच किसी तरह से उन्होंने रात काटी। इस दौरान विधायकों के सेहत की भी जांच हुई। विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर सहित सचिवालय के अधिकारी और कई कर्मचारी भी रात भर विधानसभा में ही रहे। सचिव ने विधायकों से घर जाने का आग्रह भी किया, लेकिन विधायक नहीं माने। विधायकों के सुरक्षा कर्मियों ने भी विधानसभा के बाहर रात गुजारी। पुलिस को विधानसभा के अंदर जाने की अनुमति नहीं होती। विशेष परिस्थितियों में ही पुलिस अंदर जा सकती है। विधानसभा के अंदर मार्शल ने मोर्चा संभाला था। मुख्य हॉल के आसपास विधानसभा के मार्शल ही मोर्चे पर रहे।
रोजगार के सवाल पर चुप है सरकार
भाजपा विधायक अनुबंधकर्मियों, पारा शिक्षकों और युवाओं की मांग को लेकर धरना पर बैठे रहे। विधायकों का कहना था कि सरकार युवाओं के हित में काम नहीं कर रही। रोजगार के सवाल पर सरकार चुप है। सरकार लूट-खसोट और ट्रांसफर-पोस्टिंग कर रही है। नौकरी देने का झूठा वादा किया हेमंत सरकार ने ।
अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा
सदन में विधायकों के धरने पर बैठे होने के बावजूद वहां बिजली और पानी की सप्लाई बंद कर दी गयी। इसके बाद काफी देर तक सभी अंधेरे में सदन के अंदर में बैठे रहे। इसे लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को सदन के अंदर घुप अंधेरे में कैद कर हेमंत सोरेन ने झारखंड के लाखों युवाओं और अनुबंधकर्मियों के जीवन को अंधकारमय कर दिया है। झामुमो-कांग्रेस की सरकार चाहे जितने जुल्म ढाह ले, लेकिन भाजपा साढ़े तीन करोड़ झारखंडवासियों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए इस तानाशाही सरकार की ताकत के आगे टस से मस नहीं होगी। मैं अपने सभी युवा साथियों और कर्मठ अनुबंधकर्मियों से यही कहना चाहता हूं कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। हेमंत सरकार द्वारा लायी गयी इस काली रात की सुहानी सुबह जरूर होगी। भारतीय जनता पार्टी युवाओं को नौकरी और अनुबंधकर्मियों को स्थायी कर उनके सारे सपने पूरे करेगी।
वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने लिखा कि हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। हमारी मांग स्पष्ट है कि राज्य के युवाओं और अनुबंध कर्मियों से सरकार ने जो वादा किया था और उन पर जो अन्याय हो रहा है राज्य के मुख्यमंत्री उस पर जवाब दें। इस दमनकारी सरकार के द्वारा मार्शल आउट करना, बिजली, पानी बंद कर देने से कुछ नहीं होगा।