हुगली। जिले के गोघाट थाने की महिला पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने स्थानीय तृणमूल नेता तृणमूल नेता संजय खान के खिलाफ गोघाट थाने में सुओ मोटो मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोघाट थाने की पुलिस ने पुलिस के काम में बाधा डालने और महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ समेत कई गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपित तृणमूल नेता की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी। बाद में पार्टी के दबाव में आकर तृणमूल नेता की माफी वाली फेसबुक पोस्ट सामने आई जो गुरुवार को वायरल हो गई।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को गोघाट में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी के साथ तृणमूल नेता और गोघाट (1) पंचायत समिति के वन एवं भूमि कर्माध्यक्ष संजय खान की तीखी नोकझोंक हो गयी थी। उस दिन राज्य भर में भाजपा के 12 घंटे के बंद के समर्थन में भाजपा ने गोघाट के पचाखाली इलाके में सड़क जाम कर दिया था। सूचना मिलने पर गोघाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने जाम हटाने का प्रयास कर रही थी। तृणमूल नेता संजय खान मौके पर पहुंच गए और महिला पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी की। इस पर महिला पुलिस अधिकारी ने तृणमूल नेता संजय खान की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया। लेकिन दूसरे पुलिस अधिकारी ने आरोपित को बिना गिरफ्तार किए ही जाने दिया। इसके बाद में महिला पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर आरोपित तृणमूल नेता के खिलाफ कई गैर-जमानती मामले दर्ज किए गए।