पाकुड़। गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे मंगलवार को महेशपुर के गायबथान मे चर्चित जमीनी विवाद, गोपीनाथपुर, तारानगर में हुये विवाद मामले को जानने लोगों के बीच पहुंचे। सांसद कॉलेज के हॉस्टल के छात्र से भी मुलाकात की। इसके बाद सांसद गायबथान गांव पहुंचे जहां घायल परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए उक्त जमीन पर आज से ही काम शुरू करवाने की बात कही। वही सांसद दूबे ने तत्काल ऑनलाइन 25 हजार रुपये पीड़ित परिवार के खाते में ट्रांसफर किया। उन्होंने फिलहाल झोपड़ी और घेराबंदी का काम शुरू करने की बात कही।
वहीं मौजूद अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा को गायबथान पंचायत का सर्वे कर कब्जा किये गये आदिवासी की जमीन को चिन्हित करने का निर्देश दिये। पीड़ित परिवार को सरकारी योजना से आवास, राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिये। साथ ही मौके पर उपस्थित महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि जानलेवा हमला करने वाले नामजद अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करें।