रांची। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार संजय सेठ मंगलवार को नयी दिल्ली के लाल किले परिसर में एनसीसी एवं एनएसएस वालंटियर के द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आयोजित उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में एनसीसी एवं एनएसएस के 2000 वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि जब हम आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस के रूप में उत्सव को मना रहे हैं। वही देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले उन सभी वीर सपूतों को याद करने एवं उन्हें श्रद्धांजलि देने का भी अवसर प्रदान करता है। हमें अपने वीर सैनिकों पर गर्व है।
देश हमारे वीर सैनिकों के बलिदान और त्याग को कभी नहीं भूल सकता वहीं एनसीसी एवं एनएसएस के कार्य को भी नहीं बुलाया जा सकता एनसीसी के कैडर भारत के हर विपरीत परिस्थिति में साथ खड़ा रहता है चाहे वह कोविड के समय जरूरतमंद लोगों की सेवा हो,या देश में आपदा हो, या फिर राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान हो, एनसीसी के कैडर सामाजिक, धार्मिक सभी कार्य में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके लिए एनसीसी संगठन बधाई के पात्र हैं एनसीसी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में हमेशा अपना योगदान देते आ रहा है। राष्ट्र निर्माण में एनसीसी कैडर के महत्वपूर्ण भूमिका है एवं विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में इनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है। इस अवसर पर एनसीसी के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीर पाल सिंह, जेएस सेरेमोनियल अमित प्रसाद और एनसीसी कैडर के सभी अधिकारी मौजूद थे।