गिरिडीह। जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आरटीआई कार्यकर्ता के घर पर फायरिंग की घटना हुई है। बताया गया कि 13 अगस्त की रात में दो से तीन बजे के करीब आरटीआई कार्यकर्ता सुशील हांसदा अपने बच्चे के साथ सोये हुए थे। इस बीच अज्ञात हमलावरों ने कमरे की खिड़की से गोली चलाई। गोलीबारी की घटना में
आरटीआई कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए।
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा पंचायत के दिघरियाखुर्द के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता सुशील हांसदा ने बताया कि घटना के बाद तुरंत उन्होंने मामले की सूचना बेंगाबाद थाना और 100 नंबर पर दी. सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस टीम उनके घर पहुंची और मौके पर से एक खाली खोखा बरामद किया गया। सुशील हांसदा ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने कमरे में बेटे के साथ सो रहे थे। बेड के सामने कमरे की खिड़की पर गोली लगने पर वह आवाज सुनकर उठे और तुरंत बच्चे को लेकर पलंग के नीचे छिप गए।
थाने मे दिये उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि 08 अगस्त को वह अपने एक मित्र के साथ थे इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके मित्र एवं उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की थी। हमलावरों ने दोनों की बाइक को भी तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस बीच बैगोबाद थाना पुलिस ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच बेंगाबाद पुलिस कर रही है।