पूर्वी चंपारण। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा रक्सौल मुख्य मार्ग पर बड़हरवा गांव के समीप रविवार देर रात ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक और घायल दोनों पश्चिमी चम्पारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा डुमरिया के बताये गये है। घटना में बाइक चला रहे समशुल मियां की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई, जबकि घायल अजमुल्लाह मियां का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है।

सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर में तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर हीं एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा।

इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version