रांची। कोलकाता के आर्जिकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से डॉक्टरों में आक्रोश है। घटना के विरोध में रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने हॉस्पिटल कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार किया। इससे सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा प्रभावित हुई है।
जूनियर डॉक्टरों ने रूटीन सर्जरी और इनडोर सर्विस से भी खुद को अलग रखा है। हालांकि, इमरजेंसी सेवा में जूनियर डॉक्टर भाग ले रहे हैं। रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अंकित ने कहा कि कोलकाता जैसी घटना कहीं भी हो सकती है। डॉक्टर के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट बेहद जरूरी है। रात के वक्त सेवा देनेवाली जूनियर महिला डॉक्टर के लिए अलग कमरे की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि रेस्ट करते वक्त वह सुरक्षित महसूस कर सके। वहीं मेडिकल छात्राओं ने भी कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए यहां भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।