रांची। सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को ज्ञानोदय उच्च विद्यालय में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
डेंटावीटा डेंटल क्लिनिक कांके रोड की डॉ सौम्या सिन्हा ने 200 से अधिक छात्राओ की दांतों की जांच कर उसकी देखभाल के लिए भी जागरूक किया। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए शारदा फाउंडेशन ने डेंटावीटा डेंटल क्लिनिक के साथ मिलकर यह दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
डॉ सौम्या ने कहा कि बच्चे दांतों की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। इस कारण दांतों में कैविटी ज्यादा जमा हो जाती है। इससे दांतों में सड़न होने लगती है। इसलिए दांतों की स्वच्छता पर हमें विशेष ध्यान देना चाहिए।
शिविर में पायरिया, फ़्लोरोसिस, कैविटी के ज्यादा रोगी पाए गए। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों के बालिका विद्यार्थियों के बीच सैकड़ों टूथ पेस्ट ,टूथ ब्रश वितरित किए गए।