किशनगंज। पूरबपल्ली निवासी संघ के उपाध्यक्ष विशाल जैन व संध्या जैन की पुत्री तथा सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा पलचीन जैन ने अपनी छोटी सी उम्र में शतरंज खेल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन पाने में सफलता पाई हैं। शतरंज खेल के अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे ने पलचीन को 1401 अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्रदान किया है।

शुक्रवार को उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ व पलचीन के निजी कोच कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि शतरंज प्रशिक्षण मंच चेस क्रॉप्स के प्रशिक्षण से समृद्ध होकर पलचीन ने यह उपलब्धि संपत्ति गुवाहाटी में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता ‘छठ्ठी अयोधना इंटरनेशनल फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता’ में शामिल संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका सहित अपने देश के विभिन्न प्रांतो से पहुंचे कुल 275 खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए हासिल किया।

इस क्रम में उन्होंने 1517 रेटिंग प्राप्त अर्पिता गोल्डर, 1425 रेटिंग प्राप्त तारक चंद्र हालदार, 1450 रेटिंग प्राप्त ऋषि देवराय एवं संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के खिलाड़ी श्रीनिवासन सर्वेश को पराजित किया। उपरोक्त विद्यालय के निर्देशक तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष मुनव्वर रिजवी, प्रिंसिपल तोनिया राय, वाइस प्रिंसिपल श्रद्धांजलि राय, खिलाड़ी के दादाजी जैकू जैन सहित जिला शतरंज संघ परिवार के धनंजय जायसवाल, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, विमल मित्तल, राकेश जैन, मनीष जालान, मो. कलीमुद्दीन, शिफा सैयद हफीज, डा. एम आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, संजय किल्ला, दीप कुमार, रवि राय, डा. शेखर जालन, आलोक कुमार एवं संघ से जुड़े अन्य दर्जनों पदाधिकारी ने पलचीन की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version