रांची। बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि पीजीटी स्कैम झारखंड का सबसे बड़ा नियुक्ति घोटाला है। उन्होंने कहा कि पीजीटी रिजल्ट प्रकाशन में कई गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं। बाबूलाल मरांडी ने इसकी सीबीआइ जांच कराने की बात कही है। बता दें कि जेएसएससी ने अपनी वेबसाइट पर 19 जून को पीजीटी का स्कोर कार्ड अपलोड किया था, लेकिन अपलोड किये गये स्कोर कार्ड में 100 अंक के पेपर में 252 अंक दिये गये थे। उसके बाद हजारों छात्र सरकार से सीबीआइ जांच करने की की मांग करने लगे। इसके बावजूद सरकार ने नियुक्ति पत्र बांट दिया।
इसी को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं के साथ है और उनके साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पीजीटी नियुक्ति प्रकरण में सीट बेचनेवालों को वह कड़ी सजा दिलायेंगे।