कहा-राजनीति से संन्यास नहीं लूंगा, नया अध्याय शुरू करूंगा
रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने साफ कर दिया है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे नये अध्याय की शुरूआत हो रही है। हम अलग पार्टी बनायेंगे, या आदर्श झारखंड के निर्माण के लिए कोई साथी मिला, तो उसके साथ हाथ मिलायेंगे। उक्त बातें चंपाई सोरेन ने दिल्ली लौटने के बाद अपने समर्थकों के बीच में कही। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने चंपाई सोरेन के समर्थन में जम कर नारेबाजी की।
लोगों ने कहा- दादा आप आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं। मंगलवार को देर रात कोलकाता से लौटने के बाद बुधवार को उन्होंने सरायकेला खरसावां जिले में स्थित अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा में एक सभा को संबोधित किया। जिलिंगगोड़ा गांव के उत्क्रमित फुटबॉल ग्राउंड में भारी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता से लौटने के समय रास्ते में उनकी बहुत से लोगों से बातचीत हुई। कल रात भी 5000 से अधिक लोगों के साथ यहीं चौक पर बातचीत की। इसके बाद यह फैसला लिया है। चंपाई सोरेन ने कहा कि अब उन्होंने तय कर लिया है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे। अगर आदिवासियों और दलितों के हित की बात करनेवाला कोई साथी मिलेगा, तो उनके साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि जब मैं कुछ भी नहीं था, तब भी यहां के मजदूरों के हक में आवाज बुलंद करता था। उनकी लड़ाई लड़ता था। उन्होंने कहा कि समर्थकों के उत्साह को देखते हुए अब उन्होंने तय किया है कि संन्यास नहीं लेंगे। जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कोलकाता से लौटते समय जगह-जगह रुक कर अपने समर्थकों के साथ बातचीत की और उसके बाद इस फैसले पर पहुंचे कि वह राजनीति में सक्रिय रहेंगे। समान विचारधारा वाले दल के साथ काम करेंगे।