रामगढ़। जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत सांडी तिलैया बस्ती में रेलवे पुल के पास शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार प्लंबर की गोली मारकर हत्या कर दी। कुजू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार तिलैया बस्ती बेदिया टोला निवासी 32 वर्षीय संजय बेदिया निजी काम को निपटा कर घर लौट रहा था। इसी बीच दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने संजय बेदिया पर ताबडतोड तीन गोलियां फायरिंग की। दो गोली उसके सीने में लगी जबकि एक गोली मिस कर गई। उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मृतक के पिता शिवनंदन बेदिया ने बताया कि हमारी किसी से की दुश्मनी नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द मामले का उद्वेदन करने की मांग की है। कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय व बेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद प्रसाद घटना की जांच कर रहे हैं। अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version