रांची। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमे में तबादले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसकी शुरूआत वर्षों से एक ही जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले से की जायेगी। तीन साल या उससे ज्यादा समय से जिलों में तैनात एसआइ, परिचारी, इंस्पेक्टर, परिचारी प्रवर के तबादले किये जायेंगे। कुछ एसपी स्तर के अधिकारी को भी बदलने की चर्चा है। पुलिस मुख्यालय जिलों से ऐसे पुलिसकर्मी की सूची मांगी है। तबादले के लिए निर्धारित अवधि 31 दिसंबर 2024 तक के समय की गणना होगी।
बताया जा रहा है कि कुछ जिलों को छोड़ सभी जिलों से तबादला लिस्ट पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। प्रदेश में अपराधों पर लगाम लगाने और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग में फेरबदल की तैयारी है। झारखंड में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।