रांची। रायपुर-धनबाद आर्थिक कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ से गुमला तक बनने वाले हाइवे प्रोजेक्ट के लिए ली जाने वाली जमीन के बदले रैयतों को जल्द ही मुआवजा राशि मिलने जा रही है। केंद्रीय कैबिनेट से छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव से गुमला तक की 32 किमी रोड प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलने के बाद अब इसके निर्माण के लिए एनएचएआइ ने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण फोरलेन रोड प्रोजेक्ट के लिए पहले ही आवश्यक जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा चुकी है, बस अब प्रशासन की ओर से राशि का भुगतान बाकी है।

केंद्र से परियोजना की मंजूरी मिलने के बाद अब राशि जिला भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी, जिसके बाद रैयतों को राशि का भुगतान किया जायेगा। इस पर 1300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं ओरमांझी से बोकारो तक एक्सप्रेस वे बनाने का काम चल रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version