नवादा। नवादा में शुक्रवार को एक कैदी हथकड़ी लेकर फरार हो गया तथा उत्पाद पुलिस मूकदर्शक बनकर रह गयी। कैदी काे पुलिस की सुरक्षा में कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल में लाया गया था, जहां से कैदी हथकड़ी सहित फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब के मामले में युवक को गिरफ्तार किया था।
फरार कैदी मुज्जफरपुर जिले का रहनेवाला है। उसकी पहचान यादव नगर वार्ड नम्बर 12 के मोहम्मद उसमान के पुत्र मोहम्मद जिशान कुमार के रूप में की गई है। उत्पाद विभाग की पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है।