आदिवासी संगठनों का विरोध-प्रदर्शन, जगन्नाथपुर गोल चक्कर के पास लगी कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा हटाने की मांग
रांची। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित गोल चक्कर (पुराना विधानसभा मैदान) के पास कैलाश पति मिश्र की मूर्ति स्थापित की गयी है। इसको लेकर रविवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की की अगुवाई में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रतिमा हटाने की मांग की। आदिवासी संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की थी। मौके पर सिटी एसपी राज कुमार मेहता, हटिया डीएसपी, कोतवाली डीएसपी सहित कई पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।

पुराने विधानसभा मैदान जा रहे लोगों को बिरसा चौक के पास पुलिस ने रोका
इससे पहले काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहाड़ी मंदिर के सामने जुटे। फिर वहां से बाइक से जुलूस की शक्ल में पुरानी विधानसभा के मैदान के लिए निकले। लेकिन उनको बिरसा चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास ही बैरिकेडिंग लगा कर रोक दिया गया। आदिवासी संगठनों का कहना है कि कैलाश पति नाथ मिश्रा का झारखंड में कोई योगदान नहीं है। इसलिए इस प्रतिमा को यहां से हटाना होगा। वहीं दूसरी ओर प्रतिमा स्थापित करने वाले लोगों का कहना है कि संवैधानिक तरीके से 15 अगस्त को कैलाश पति नाथ मिश्रा की प्रतिमा स्थापित की गयी है। इसके लिए नगर निगम ने जमीन दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version