-किसानों, डेयरी और मछली पालन करनेवालों की सब्सिडी के संबंध में बातचीत की
रांची। प्रदेश राजद ने राज्य सरकार द्वारा किसानों के दो लाख रुपये तक की ऋण माफी करने के फैसले का स्वागत किया है। प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव और महासचिव कैलाश यादव के नेतृत्व में राजद नेताओं ने कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से उनके धुर्वा स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात कर बधाई दी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों, डेयरी और मछली पालन करनेवालों की सब्सिडी के संबंध में बातचीत की। कृषि मंत्री को बताया गया कि फसल से पूर्व सही समय पर किसानों को खाद-बीज का वितरण किया जाना चाहिए, ताकि समय से रोपनी का काम पूर्ण हो जाये। किसानों को हर हाल में समय पर खाद-बीच उपलब्ध कराने को कहा गया। इस बारे में प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा महज 50 हजार ऋण माफी की योजना थी, लेकिन अब किसानों का दो लाख तक ऋण माफी निर्णय लिया गया है। इस फैसले से लगभग 4.75 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में रामकुमार यादव, शब्बर फातमी, चंद्रशेखर भगत, महादेव ठाकुर, उमेश निषाद शामिल थे।
Previous Articleअनुपूरक बजट की 4833.39 करोड़ की राशि स्वीकृत
Next Article संजय सेठ से मिले श्रीदेव सिंह
Related Posts
Add A Comment