रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की जान बचाई। आरपीएफ हटिया के उपनिरीक्षक सूरज राजबंशी और स्टाफ अमित सिन्हा ने ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत एक व्यक्ती की जान बचाई।
रांची मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार ने रविवार को बताया कि गाड़ी संख्या 18637 हटिया बंगलुरु के हटिया स्टेशन से रवाना होते ही एक यात्री चढ़ने की कोशिश में फिसलकर गिर पड़ा। ड्यूटी पर उपस्थित दोनों जवानों ने उस यात्री को अपनी तरफ खींचकर उसकी जान बचाईl यात्री ने अपना नाम फूलचंद कलाडिं बताया। वह बंगाल के पुरुलिया स्थित जयपुर का रहने वाला है।