रांची। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की 16 अगस्त को रांची में सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक होगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा रांची पहुंचेंगे। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन होगा और शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा मंडल अध्यक्षों को संबोधित करेंगे।