पूर्वी चंपारण। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविधालय के दीक्षारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मोतिहारी पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सुरक्षा में बड़ी चूक होने का मामला सामने आया है। दरअसल राज्यपाल की सुरक्षा में घोड़ासहन के एक चौकीदार रामजतन यादव की ड्यूटी लगी थी,जो स्वयं ड्यूटी करने के बजाय अपने पुत्र जय प्रकाश राय को अपना वर्दी देकर ड्यूटी करने भेज दिया था।

यह मामला पकड़ में तब आया जब उसने ही सेल्फी लेकर तस्वीर को सोशल मीडिया में डाल दिया। जो फिलवक्त वायरल है,और लोग इस वाकया को राज्यपाल की सुरक्षा में चूक होना बताते हुए तरह तरह के काॅमेन्टस कर रहे है।

लोगो का मानना है,कि राज्यपाल के कार्यक्रम में कैसे किसी सुरक्षाकर्मी की जगह उसका बेटा ड्यूटी करने पहुंच गया। क्या यह सुरक्षा व्यवस्था में भारी लापरवाही नही है? वहीं इस मामले में मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा है कि मामले की जांच करा कर समुचित कारवाई की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version