रांची। रांची के बरियातू स्थित चेशायर होम रोड की भूमि की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों को मंगलवार को रांची प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विशेष कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। उसके बाद अदालत ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 24 अगस्त तक बढ़ा दी है। जिन आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई, उसमें रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, भरत प्रसाद, राजेश राय, इम्तियाज अहमद, अफसर अली, लखन सिंह और मो सद्दाम का नाम शामिल है। फिलहाल यह केस चार्जफ्रेम की स्टेज पर है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version