बोकारो। माराफारी थाना क्षेत्र के कैंप वन में बुधवार को बाथरूम में टुल्लू पंप से पानी निकालने के दौरान करंट की चपेट में मां-बेटी और भांजा गया। इस हादसे के बाद तीनों को बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला का नाम सुलेखा देवी है जबकि बेटी का नाम करिश्मा है जिसकी उम्र 16 वर्ष है। वहीं, महिला के भांजे का नाम सौरभ कुमार जिसकी उम्र 22 वर्ष है।
जानकारी के मुताबिक पहले महिला सुलेखा देवी बिजली करंट की चपेट में आई तो, उसे बेटी करिश्मा बचाने गई जब बेटी संपर्क में आ गई तो महिला का भांजा दोनों को बचाने गया और वह भी करंट के चपेट में आ गया।
स्थानीय युवक ने जब उनकी चीखने की आवाज सुनी तो वे घर के अंदर गया। तब उन्होंने देखा कि तीनों करंट की चपेट में आ गए हैं। उसने किसी तरह से लाइन को काटा और सभी को छुड़ाया। सभी को करंट से अलग करने के बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि एक ही परिवार के तीन लोगों का निधन होना किसी बड़े से सदमे से कम नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से मदद की अपील की है।