बिहारशरीफ। नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने तीन राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। यह कार्रवाई उनके कार्य में लापरवाही और अनुचित व्यवहार के कारण की गई है।सुरेश प्रसाद को एकंगरसराय में दाखिल खारिज वाद में गलत प्रतिवेदन देकर स्वीकृति हेतु अनुशंसा करने के कारण निलंबित कर दिया गया है।

प्रशांत कुमार को भी एकंगरसराय में दाखिल खारिज वाद में बिना भूमि सुधार उपसमाहर्ता के आदेश के आवेदन को स्वीकृति हेतु अनुशंसा करने के विरुद्ध निलंबित किया गया है।संजय कुमार सिंह को इस्लामपुर में बिना संपूर्ण राजस्व अभिलेखों की जांच किये भौतिक सत्यापन के बिना सरकारी भूमि को रैयती होने का प्रतिवेदन देने और दाखिल खारिज अधिनियम का उल्लंघन करने के विरुद्ध बर्खास्त किया गया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version